पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले (Road Accident) में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बैंक कर्मी (Bank Employee) की मौत हो गई. मृतक नीलेश अररिया जिले के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) जगता ब्रांच में कैशियर के पोस्ट पर कार्यरत थे. घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय थाने को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया: बेलगाम बस ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी टक्कर, 1 की हालत नाजुक
दरअसल, जिले केचंपानगर थाना क्षेत्र के काला बलुआ के समीप बड़ा हादसा हो गया. एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार बैंककर्मी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नीलेश अपनी बाइक से अररिया के रानीगंज से भागलपुर के नवगछिया के रंगरा गांव जा रहा था. मृतक के परिजनों ने बताया की शनिवार और रविवार छुट्टी होने की वजह से नीलेश आज सुबह-सुबह अपनी बाइक से घर के लिए निकला था.
नीलेश का घर भागलपुर जिले के नवगछिया रंगरा गांव हैं. वो पूर्णिया जिले के चंपा नगर थाना क्षेत्र के काला बलवा के पास पहुंचा वैसी ही अज्ञात वाहन से बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. हादसे में वो बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने नीलेश को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.