बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: टेलर शॉप में डेढ़ लाख की चोरी - डीएम कार्यालय

पूर्णिया में चोरों ने बहुमंजिला बाजार के एक टेलर शॉप से करीब डेढ़ लाख की चोरी कर ली. दुकानदार ने केहाट थाना में एफआईआर दर्ज कराया है.

टेलर शॉप में चोरी
टेलर शॉप में चोरी

By

Published : Dec 18, 2020, 10:42 PM IST

पूर्णियाः जिले में बेखौफ चोरों का आतंक जारी है. वहीं चोरी का ताजा मामला जिला परिषद अंतर्गत आने वाले बहुमंजिला बाजार के एक टेलर शॉप से सामने आया है. जहां चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में दुकान के एक ऊपरी हिस्से का दीवार तोड़ सुरंग बनाकर चोरी कर ली. एसपी व डीएम दफ्तर से महज चंद कदमों की दूरी पर यह चोरी हुई. इसमें करीब डेढ़ लाख की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना को लेकर के हाट थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया है.

एसपी व डीएम दफ्तर से महज 20 कदम की दूरी पर चोरी

घटना के हाट थाना अंतर्गत आने वाली समाहरणालय स्थित बहुमंजिला बाजार की बताई जा रही है. जहां एसपी और डीएम कार्यालय महज 20 मीटर की दूरी पर है. चोरों ने टेलर की दुकान में रखे करीब 25 हजार के कैश समेत सवा लाख के कपड़ों पर अपना हाथ साफ कर लिया.

25 हजार कैश भी चुराया

इस बाबत घटना के संबंध में टेलर शॉप के मालिक मो. शब्बीर ने बताया कि सुबह जैसे ही उन्होंने दुकान का शटर खोला, दुकान में चोरी हुआ पाया. दुकान में रखे गए करीब 25 हजार कैश गायब थे. दुकान में कस्टमर के रखे महंगे सूट, कोट और शर्ट पैंट के कपड़े को चोर ले भागे. जिसकी कीमत करीब सवा लाख के करीब थी. दुकानदार ने चोरी की घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details