पूर्णिया:धमदाहा प्रखंड अंतर्गत सरसी थाना क्षेत्र के पारसमणि गांव के वार्ड नंबर 6 में रास्ते विवाद को लेकर एक 50 वर्षीय महिला जीरा देवी की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, हत्या के आरोप में पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
मृतक जीरा देवी (45 वर्ष) पति विजय साह है. बताया जाता है कि यह महिला दुकान से सामान खरीद कर अपने घर लौट रही थी, तभी पड़ोस के उपेंद्र साह ने उसे अपने घर के सामने होकर जाने से मना कर दिया. यही नहीं आरोपी ने उसपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जब तक स्थानीय लोग सहायता के लिए पहुंचते तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी.