बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोलेरो की चपेट में आयी वृद्ध महिला की इलाज के दौरान मौत - women died in road accident

पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र में बोलरो की टक्कर से बुजुर्ग महिला घायल हो गयी. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.

परिजन
परिजन

By

Published : Jan 11, 2021, 2:35 PM IST

पूर्णियाः जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के गरेल गांव के पास बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध महिला घायल हो गयी. वहीं इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी. यह घटना उस समय हुई जब महिला बाजार से सामान लेकर घर लौट रही थी. हालांकि स्थानीय लोगों ने टक्कर मारने वाली गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

बोलेरो की टक्कर से महिला की मौत

जानकारी के अनुसार लीला हेम्ब्रम अपने सामान खरीदने बाजार गयी थी. बाजार से सामान खरीद जब वापस घर लौट रही थी तो उसी समय गरेल बाजार के समीप भवानीपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गिर गईं. स्थानीय लोगों अस्पताल पहुंचाया. वहीं लोगों ने टक्कर मार भाग रही गाड़ी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे. जहां इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया

मां घर का सामान लेने बाजार गयी थी. सामान लेकर वापस आ रही थी इसी दौरान बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गयीं -संजय हेम्ब्रम, मृतक का बेटा

बाजार गयी महिला को गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गयी. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है -नारायण शर्मा, सिपाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details