बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बस की चपेट में आने से बुजुर्ग को गंवानी पड़ी दोनों पैर - सड़क हादसे में बुजुर्ग घायल

पूर्णिया में बस की चपेट में आने से बुजुर्ग को अपनी दोनों पैर गंवानी पड़ी. इस दौरान बस ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.

purnea
दर्दनाक हादसा

By

Published : Nov 7, 2020, 10:01 PM IST

पूर्णिया: गढ़वा थाना क्षेत्र के बारी गांव निवासी मोहम्मद सलीम सड़क पार करने के दौरान बस की चपेट में आ गए. जिससे उन्हें दोनों पैर गंवानी पड़ी. स्थानीय लोगों की मदद से बस को जब्त कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया. वहीं ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.

क्या कहते हैं परिजन
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि मोहम्मद सलीम डगरूआ के एनएच-31 पर सड़क पार कर रहे थे, उसी समय सामने से तेज रफ्तार से आ रही बस की चपेट में आ गए. जिससे बस का पिछला चक्का उनके दोनों पैरों को रौंदता हुआ भागने लगा.

बस ड्राइवर फरार
स्थानीय लोगों की मदद से बस को पकड़ लिया गया. बस ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. लेकिन मोहम्मद सलीम को अपने दोनों पैर गंवानी पड़ी. घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मद सलीम के परिजन घटना पर पहुंच कर सलीम को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल ले गये. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details