पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसाहुआ (death in purnea road accident) है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी के पास ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामदेव साह के रूप में हुई है. वह सभडोर गांव का रहने वाला था. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
ये भी पढ़ें : Purnea Road Accident : रमजान का सामान खरीदकर घर वापस लौटने के दौरान सड़क हादसा, 1 की मौत, 1 घायल
सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा:घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि रोज की तरह रामदेव काम करने के लिए अपने गांव सभडोर से पूर्णिया आ रहे थे. पूर्णिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी के समीप ऑटो पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि अचानक पूर्णिया से कटिहार की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. घटना के बाद मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
ड्राइवर फरार: घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मुफस्सिल थाना के पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया. वहीं ट्रक को जब्त कर थाने ले गई. स्थानीय लोग बताते हैं कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी.
"सड़क पार कर एक बुजुर्ग की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम ने लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. ट्रक पुलिस ने जब्त कर लिया है."- सुरेश पासवान ( सिपाही )