पूर्णिया में बुजुर्ग की हत्या पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र के भंगार तोला में शिबू ऋषिदेव नामक व्यक्ति की हत्या (Shibu Rishidev Murder) कर शव को मखाना के पोखर में फेंक दिया गया. मृतक के परिजनों ने आनंदी यादव पर शिबू ऋषिदेव की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के पोता ने स्थानीय थाने में इस घटना को लेकर मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Samastipur News: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी को मार डाला, आरोपी पति को बांधकर गुस्साए लोगों ने पीटा
तालाब से बरामद हुआ बुजुर्ग का शव: घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पोता दिलखुश ने बताया कि उसके पिता प्रदेश में मजदूरी करते हैं. वह अपने दादा शिबू ऋषिदेव के साथ वह गांव में रहता है. दादा का अपना खेत है, जिससे वो खेती कर घर परिवार का पालन पोषण करते थे. उसके खेत के बगल में आनंद यादव का पोखर है, जिसमें वह मखाना और मछली पालन करता है. मृतक के पोता ने बताया कि आनंदी यादव ने घर पर आकर इस बात की जानकारी दी थी कि उसके दादा पोखर से मछली चोरी कर रहे थे. जिसके बाद मारा पीटा गया था और वह वहां से भाग गये.
पोता ने लगाया हत्या का आरोप: मृतक के पोता ने बताया कि उसके दादा पर चोरी का गलत आरोप लगाया गया है. आनंद यादव ने उसके दादा को जलेबी के पेड़ में बांधकर बुरी तरह पीटा और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को पोखर में दबा दिया था. काफी खोजबीन के बाद शिबू ऋषि देव का शव आनंद यादव के पोखर से मिला. शिबू ऋषिदेव पिछले 23 अप्रैल से घर से गायब था. दिलखुश ने स्थानीय थाने में अपने दादा की हत्या का आरोप लगाते हुए 12 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस बताती है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. घटना के बाद से सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार है. फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.