पूर्णिया: बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक मोहम्मद निजाम के बेटे मो. इम्तियाज ने बताया कि बच्चों के बीच की लड़ाई में मृतक की बेटी और बहू बीच-बचाव करने गई थी. इसी बीच आरोपी गफूर ने दोनों को घर में बंद कर दिया. जिसे छुड़ाने मो. निजाम गए थे. वहीं इसी दौरान वृद्ध मो. निजाम पर आरोपी गफूर और उसके बेटे ने पीछे से वार कर हत्या कर दी.
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे मो. इम्तियाज ने बताया कि पड़ोसी गफूर कि बच्चों के साथ उनके चचेरे भाई के बच्चों की किसी बात को ले लड़ाई हो गई. जिसके बाद इम्तियाज की बहन और उसकी पत्नी बीच-बचाव करने के लिए जब गफूर के घर के पास गए तो, गफूर ने उसकी बहन और उसकी पत्नी को घर में बंद कर दिया. जिसकी जानकारी के बाद उसके पिता मो निजाम अपनी बहू और बेटी को छुड़ाने पहुंचे तो पीछे से गफूर और उसके बेटे ने वृद्ध पर पीछे से वार कर दिया.