बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: बच्चों के बीच की मारपीट में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या

पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है.

old man beaten to death in purnia
old man beaten to death in purnia

By

Published : Feb 10, 2021, 4:45 PM IST

पूर्णिया: बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी एक वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक मोहम्मद निजाम के बेटे मो. इम्तियाज ने बताया कि बच्चों के बीच की लड़ाई में मृतक की बेटी और बहू बीच-बचाव करने गई थी. इसी बीच आरोपी गफूर ने दोनों को घर में बंद कर दिया. जिसे छुड़ाने मो. निजाम गए थे. वहीं इसी दौरान वृद्ध मो. निजाम पर आरोपी गफूर और उसके बेटे ने पीछे से वार कर हत्या कर दी.

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बेटे मो. इम्तियाज ने बताया कि पड़ोसी गफूर कि बच्चों के साथ उनके चचेरे भाई के बच्चों की किसी बात को ले लड़ाई हो गई. जिसके बाद इम्तियाज की बहन और उसकी पत्नी बीच-बचाव करने के लिए जब गफूर के घर के पास गए तो, गफूर ने उसकी बहन और उसकी पत्नी को घर में बंद कर दिया. जिसकी जानकारी के बाद उसके पिता मो निजाम अपनी बहू और बेटी को छुड़ाने पहुंचे तो पीछे से गफूर और उसके बेटे ने वृद्ध पर पीछे से वार कर दिया.

ये भी पढ़ें:-रोहतास: दवा व्यवसायी महिला की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

डंडे और रॉड से पीट-पीटकर हत्या
गफूर और उसके बेटे डंडे और रॉड से लगातार वृद्ध निजाम की पिटाई करते रहे. जिससे वृद्ध निजाम की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर मृतक का पुत्र इम्तियाज जो बैरिया गांव में राशन की दुकान चलाता है, घटनास्थल पर पहुंचा. जहां उसने अपने पिता को मृत पाया. इम्तियाज ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी. घटना के बाद आरोपी गफूर और उसका बेटा गांव से फरार हो गया है. वहीं मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय थाने ने पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details