पूर्णिया:कुपोषण को जड़ से मिटाने को लेकर पूरे सिंतबर महीने को पोषण माह घोषित किया गया है. शुक्रवार को जिले में आईसीडीएस ने कला भवन में पोषण मेला कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के लोगों को पोषण युक्त आहार के प्रति जागरूक बनाना है. वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित डीएम राहुल कुमार ने आंगनबाड़ी सेविका और स्कूली बच्चों को कुपोषण से बचने के गुरु मंत्र सिखाए.
पूर्णिया: स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता को लेकर पोषण मेला का आयोजन, डीएम ने दिए गुरु मंत्र - पोषण मेला का आयोजन
आईसीडीएस के बैनर तले आयोजित पोषण मेला में कई विभागों की ओर से आकर्षक प्रदर्शनियां लगाई गई. इसको देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ लगी रही. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर लोगों का हेल्थ जांच शिविर लगाया गया.
मेले में आकर्षण का केंद्र रही दर्जनों स्टॉल
पोषण मेला में कई विभागों की ओर से आकर्षक प्रदर्शनियां लगाई गई. इस प्रदर्शनी को देखने के लिए लोगों की खासी भीड़ लगी रही. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर लोगों का हेल्थ जांच शिविर लगाया गया. डीएम राहुल कुमार ने खुद मेले में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया. उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति के बोर्ड पर हस्ताक्षर कर जिले को पोषण मुक्त बनाए जाने की शपथ ली. उन्होंने कहा कि 0 से 6 साल के बच्चे, गर्भवती महिलाएं और किशोरियों को संयुक्त आहार की महत्ता को लेकर इस पोषक मेला का आयोजन किया गया है.
डीएम ने की आंगनबाड़ी सेविका के कार्यों की सराहना
इस कार्यक्रम में पहले जिले के नए डीएम राहुल कुमार बतौर मुख्य अतिथि पोषण मेले का उद्घाटन करने पहुंचे. उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं, स्कूली छात्रों, एएनएम और जीएनएम सेविकाओं समेत आम लोगों को कुपोषण से बचने का गुरु मंत्र देते नजर आए. कुपोषण पर संबोधन देते हुए डीएम राहुल कुमार ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका के कार्यों की सराहना की. इस कार्यक्रम में उनके साथ सिविल सर्जन मधुसुदन प्रसाद, कृषि विभाग के अधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.