पूर्णिया:जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तीसरे चरण में मतदान को लेकर नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं जिले के कसवा विधानसभा चुनाव क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के हम पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र यादव ने पर्चा भरा है.
पूर्णिया में तीसरे चरण में चुनाव को लेकर नामांकन शुरू, हम प्रत्याशी ने भरा पर्चा - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अपडेट
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं तीसरे चरण में मतदान को लेकर नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन कसबा विधानसभा से एनडीए गठबंधन के हम पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र यादव ने अपना नामांकन किया है.
तीसरे चरण का नामाकंन शुरू
जिले में तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन मंगलवार से शुरू हो गया है. पहले दिन कसबा विधानसभा से एनडीए गठबंधन के हम पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र यादव ने अपना नामांकन किया है. नामांकन की प्रक्रिया पूर्णिया के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में किया जा रहा है. राजेंद्र यादव ने बताया कि उनका चुनावी मुद्दा गरीबों के हित और कसवा विधानसभा में वर्तमान विधायक के माध्यम से वादा के बाद नहीं किए गए काम को पूरा करना है.
विकास का करेंगे काम
राजेंद्र यादव ने कहा कि यदि कस्बा विधानसभा की जनता उन्हें चुन राज्यसभा में भेजती है तो, वह विकास का काम करेंगे और गरीब जनता के हित में हमेशा खड़े दिखेंगे. राजेंद्र यादव की माने तो वर्तमान विधायक ने कोई भी काम ठीक ढंग से नहींं किया है. इसे लेकर जनता एनडीए प्रत्याशी को इस बार विजयी बनाएगी.