पूर्णिया:जिले में 3 दिवसीय दीनाभद्री महोत्सव का आयोजन बनमनखी प्रखंड के सुमित हाई स्कूल के क्रीडा मैदान में किया गया है. इस महोत्सव का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज को तोड़ने वालों को उसके मंसूबों में सफल नहीं होने दूंगा.
दीनाभद्री महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मुसहर समाज के देवता भगवान दीनाभद्री की पूजा अर्चना की. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि वो इस महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने भगवान दीनाभद्री की वीरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वो हमेशा गरीबों की सेवा की और अन्याय के खिलाफ अवाज उठाते रहे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग समाज को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. मगर भगवान दीनाभद्री की भूमि पर आने के बाद संकल्प लेता हूं कि ऐसे लोगों को मैं कतई उनके मंसूबों में सफल होने नहीं दूंगा.