बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में फटा कोरोना बम, मिले 9 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 44 - पूर्णिया में कोरोना मरीजों की संख्या

पूर्णिया में रविवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 44 हो गई है.

corona positive patient in purnea
corona positive patient in purnea

By

Published : May 25, 2020, 12:09 AM IST

पूर्णिया: जिले में कोरोना के 9 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 44 पर पहुंच गयी है. डीएम राहुल कुमार और सिविल सर्जन ने भी इसकी पुष्टि की है. फिलहाल सभी क्वॉरेंटाइन कैंप में हैं. बता दें जिले में 42 एक्टिव केस हैं. वहीं इनमें से दो युवक ठीक होकर घर वापसी कर चुके हैं.

कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि
कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों में सभी केस प्रवासी मजदूरों से जुड़े हैं. वहीं कंफर्म सभी कोरोना केस जिले के अलग-अलग प्रखंडों से सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक इनमें से दो मरीज दिल्ली, 2 नोएडा, 2 मुंबई तो वहीं 1 मरीज पंजाब से पूर्णिया पहुंचा था. वहीं कुछ ही घंटों के भीतर दो और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से गई है. जो रुपौली स्थित क्वॉरेंटाइन कैंप में पहले से रह रहे थे.

मजदूरों का सैंपल लेते स्वास्थयकर्मी

कंटेनमेंट जोन में तब्दील
कोरोना के लक्षण दिखने के बाद सभी का सैम्पल जांच के लिए आरएमआरआई पटना भेजा गया था. जिसके बाद इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पहले फेज में कन्फर्म हुए 7 केस में एक जलालगढ़, दो श्रीनगर, दो बायसी और एक पूर्णिया के मरीज हैं. वहीं दो मामले रूपौली प्रखंड से आमने आए हैं. जिस स्कूल के कैंप में ये लोग ठहरे थे, वहां भारी पुलिस बल और क्विक रिस्पॉन्स मेडिकल टीम की तैनाती के साथ ही उसे कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details