पूर्णियाः शहर के बहुचर्चित अष्ट धातु मूर्ति चोरी मामले में लोगों की ओर से आरोपी बनाए गए मुरारी बाबा पुजारी पक्ष के साथ जिला पुलिस मुख्यालय पंहुचे. डीएसपी आंनद कुमार पांडेय से मिलकर मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण कर रहने वाले लोगों पर साजिश कर फंसाने का आरोप लगाते हुए खुद को निर्दोष बताया. इस बाबत
पुजारी पक्ष ने डीएसपी से पुजारी मुरारी बाबा के सुरक्षा की मांग की.
जानें क्या है माझरा
बता दें कि बीते 12 मार्च को सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी चौक से लगे सैकड़ों साल पुरानी राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से चोरों ने दशकों पुरानी अष्ट धातु की भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां चुरा ली थी. जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. वहीं, स्थानीय ने चोरी का आरोप मंदिर में बतौर पुजारी 7 साल की सेवा दे रहे मुरारी बापू पर लगाया था. हालांकि सीसीटीवी कैमरे में स्थानीयों के आरोप साबित नहीं हो सके. इसे लेकर पूछताछ के लिए पुलिस ने पुजारी बाबा को थाने बुलाया था.