पूर्णियाः लॉक डाउन की वजह से जहां दुकानदार अपनी-अपनी दूकानें बंद कर घर में बंद पड़े दिख रहे हैं. वहीं, बंद दुकानों में चोरी की घटना को भी अंजाम दिया जा रहा है. ऐसा ही एक अजीबो-गरीब घटना करते हुए एक सपेरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह घटना सहायक थाना क्षेत्र के मेहबूब खान टोला की है.
महबूब खानटोला के रहने वाले राजू का हार्डवेयर है. वह लॉक डाउन के समय से ही बंद है. रविवार को उसे आभास हुआ कि उसकी दुकान में सांप बिच्छू घुसा हुआ है. जिसके लिए वे एक सपेरा को फोन कर सोमवार को घर पर बुलाया.
सांप निकालने के मांगे 5 हजार
वहीं, सपेरा आते ही बताया कि दुकान में कोई जहरीला सांप है. जिसे निकालने के लिए बाजार से कुछ दवा लानी होगी और सपेरा ने सांप निकालने के लिए राजू से 5 हजार रुपये लेने की बात कही. राजू रकम देने के लिये तैयार हो गया तो वो सपेरा दवा लाने चला गया.
खुद लाया था सांप
सपेरा एक दो घंटे के बाद वापस लौट कर आया और सीधे दुकान के अंदर बने गोदाम में चला गया. कुछ देर के बाद एक बड़ा कोबरा सांप लेकर बाहर निकला. दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में सपेरा के घुसने के साथ-साथ उसकी सच्चाई कैमरे में कैद हो गयी. कैमरे में कैद तस्वीर लोगों को चौंका डाला.
सीसीटीवी में कैद सपेरा
कैमरे में साफ देखने को मिल रहा है कि सपेरा गोदाम में घुसकर अपने कमर से सांप निकालता दिख रहा है और फिर उसी सांप को ले वो बाहर लोगों को दिखा रहा है कि उसने सांप पकड़ लिया. कैमरे में कैद तस्वीर को देख जब उससे लोगों ने पूछ्ताछ शुरू की, तो उसने सारी सच्चाई बयान की. फिर लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को बुला सपेरा को उनके हवाले कर दिया.