पूर्णिया :बिहार के पूर्णिया में रिश्ते का कत्ल हुआ है. रूपौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर ओपी थाना अंतर्गत लक्ष्मीनिया गांव में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है. वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा की जान ले ली है. मृतक की पहचान परमानंद सिंह के रूप में हुई है जो रिटायर हेड मास्टर हैं.
ये भी पढ़ें - Murder In Purnea: तालाब से बरामद हुआ बुजुर्ग का शव, पीट-पीटकर हत्या का आरोप
आरोपियों की तलाश में पुलिस :पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बाद आरोपी जयंत एवं श्रवण दोनों भतीजा फरार बताये जाते हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. मृतक की पत्नी मनोरमा देवी ने जयंत-श्रवण समेत अन्य लोगों को अपने पति की हत्या का आरोपी बनाते हुए स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.
लोहे के रॉड से हमला कर मार डाला :घटना की जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी मनोरमा देवी ने कहा कि उनके पति का भतीजे से वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था. जिसको लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. साथ ही मामला न्यायालय में चल रहा है. आज भतीजा जयंत और श्रवण अपने कुछ दोस्तों के साथ घर पर पहुंचे. अचानक परमानंद सिंह पर रॉड से हमला करते हुए पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये.
''हम लोगों को जानकारी मिली की लक्ष्मीनिया गांव में एक व्यक्ति की हत्या हो गयी है. इसके बाद हम वहां पहुंचे. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जमीन विवाद में हत्या का मामला है.''- नीलाम्बर पासवान, सिपाही
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस :घटना की जानकारी लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया. घटना की जानकारी जैसे पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक आमिर जावेद को मिली, उन्होंने डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की और जांच कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. अब देखना यह है कि आरोपी युवक पुलिस के गिरफ्त में कब तक आता है.