बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: नामजद आरोपी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - केहाट पुलिस

युवक की हत्या का नामजद आरोपी राजकुमार ने खुदकुशी कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि केस में नाम आने से परेशान था.

purnia
केहाट पुलिस

By

Published : Aug 11, 2020, 4:14 PM IST

पूर्णिया: केहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत यादव टोला निवासी सूरज की हत्या चार दिन पहले पुराने हवाई अड्डा के 52 बीघा के धार में फेंक दिया गया था. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सूरज के चार दोस्त पर नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस कड़ी में एक नामजद युवक राजकुमार ने पंखे से लटकर खुदकुशी कर लिया. मृतक के पिता ने बताया कि केस में नाम आने के बाद परेशान हो गया था.

मृतक ने लगाया फांसी

मृतक राजकुमार के पिता ने बताया कि राजकुमार ने कमरे में पंखे से लटक खुदकुशी कर लिया परिजन द्वारा काफी देर तक दरवाजा खटखटाया गया. जब कमरे के अंदर से किसी भी प्रकार की आवाज नहीं आई तो परिजन ने दरवाजा तोड़ दिया. दरवाजा तोड़ते ही अंदर का दृश्य देख परिजन में मातम छा गया. परिजन ने देखा कि सूरज पंखे से लटका है.

बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले केहाट थाना क्षेत्र के यादव टोली निवासी सूरज की हत्या कर दी गई है. जिसने सूरज के परिजन द्वारा सूरज के चार दोस्तों को स्थानीय थाने में नामजद अभियुक्त बनाया गया था . तब से राजकुमार काफी तनाव में रह रहा था.

पुलिस जांच में जुटी

वहीं केहाट पुलिस ने मौके पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की. इस दौरान कोई सोसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details