पूर्णिया: बिहार के पूर्णियां से ताल्लुक रखने वाले 7 वर्षीय नलीनाक्ष ने वह कर दिखाया है, जिसकी चर्चा भारत में ही नहीं बल्कि सात समंदर पार अमेरिका और यूरोप तक हो रही है. बिहार के 7 साल के नलीनाक्ष का चयन यूएस किड्स गोल्फ चैंपियनशिप (US Kids Golf Championship) के लिए हुआ है. 7 मई को टेक्सास किड्स गोल्फ चैंपियनशिप के लिए भी नलीनाक्ष ने बाजी मारी है. इस दोहरी कामयाबी पर खुशी भी दोगुनी हो गई है. बचपन पर भारी नन्हे नलीनाक्ष ने अपनी गोल्फ से ऐसा निशाना साधा कि बॉल सीधे गोल पोस्ट हुई और नलीनाक्ष का सलेक्शन सीधे यूएस गोल्फ चैंपियनशिप में हो गया.
ये भी पढ़ें- मिलिए इस अनवर से, महज 10 साल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करेगा भारत का प्रतिनिधित्व
नलीनाक्ष के इस कामयाबी के बाद न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. नलीनाक्ष के नाना ने बताया कि वो दो साल से गोल्फ के प्रति उसका रुझान है. वह दिल्ली में ही गोल्फ की प्रैक्टिस करता था. एक रोज गोल्फ खेलते नलीनाक्ष कोच बिंद्रा की नजर पड़ी. नलीनाक्ष के खेल को देखकर कोच बिंद्रा आधी फीस पर उसे ट्रेनिंग देने लगे. कोच समझ गए थे कि यही बच्चा उनकी नाम रोशन करेगा. कुछ ही दिन की मेहनत ने नलीनाक्ष को निखार दिया.
यूएस किड्स गोल्फ चैंपियनशिप में चयन होने पर वीडियो जारी कर मास्टर नलीनाक्ष ने बताया है कि उनकी कामयाबी के पीछे किसी और की नहीं बल्कि खुद उनके पिता का हाथ है. पिता की गोल्फ में गहरी दिलचस्पी है. यह लगाव और कभी न थकने वाली मेहनत करने की अपार ताकत उन्होंने अपने पिता से ही सीखा. उन्होंने बताया है कि वे कई सारे टूर्नामेंट जीत चुके हैं. यूएस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने के अलावा यूरोप, कनाडा और कई अन्य देश के टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई किया है.