बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea Murder: ठाडी गांव के वार्ड पार्षद पर बच्ची की हत्या का आरोप, मामूली विवाद में परिवार पर हमला - Ward Councilor Prabhu Mandal

बिहार के पूर्णिया में पड़ोसी से मामली विवाद में दबंगों ने परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पीड़ित परिवार ने गांव के वार्ड पार्षद प्रभु मंडल पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

Purnea Murder
Purnea Murder

By

Published : Jan 19, 2023, 12:06 PM IST

पूर्णिया:जिले में दबंगों का बोलबाला है. मामूली विवाद में खूनी संघर्ष देखने को मिला. मामला बड़हरा थाना क्षेत्र के ठाडी गांव का है, जहां मामूली विवाद में दबंग वार्ड पार्षद प्रभु मंडल और उनके गुर्गों ने एक घर में घुसकर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए एक नाबालिग लड़की की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें:Mother Murdered Child : बेटी पैदा होने पर निर्दयी बनी मां, दाे माह की बच्ची को जिंदा नाले में फेंका

पूर्णिया में दबंगों ने की बच्ची की हत्या:ठाडी गांव में दबंग पड़ोसी ने मामूली विवाद में एक लड़की की पीट-पीटकर हत्या कर दी जबकि महिला समेत 3 लोगों को पीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है. घायल परिजनों ने कहा कि आरोपी पूर्व वार्ड पार्षद प्रभु मंडल आज से 6 साल पहले भी पंचायत में एक बच्चे की हत्या कर चुका है.

वार्ड पार्षद प्रभु मंडल पर हत्या का आरोप: मुरली मंडल और प्रभु मंडल में पैसे का लेनदेन था. बुधवार को मामूली बात को लेकर प्रभु मंडल का बेटा रुपेश और मनोज मंडल मिलकर मुरली मंडल के परिवार के साथ मारपीट करने लगा. जिसमें मुरली मंडल की बेटी गुंजा की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि लड़की के सिर पर रॉड से वार किया गया. देर रात पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मारपीट में दो लोग घायल:वहीं इस घटना में मुरली मंडल की पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हैं. फिलहाल आरोपी फरार है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं. थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.

मामूली विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. मारपीट की इस घटना में गुंजा की मौत हुई है. जल्दी सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.- दिनेश कुमार,बड़हरा थाना प्रभारी

पहले भी हुई थी हत्या:ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों का कहर पहली बार देखने को नहीं मिला है. इससे पहले भी 6 वर्ष पहले भी आरोपी द्वारा गांव में एक नाबालिग लड़के की हत्या कर दी गई थी. पंचायत के सामने बच्चे को बांधकर बेरहमी से पीटा गया था जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details