पूर्णिया: बिहार में लगातार आपराधिक (Increasing Crime In Bihar) घटनाएं बढ़ रही हैं. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया के टीकापट्टी थाना के घुसर गांव की है जहां बेखौफ अपराधियों ने स्कूल संचालक की गोली मारकरहत्या (Murder of school Director in Purnea) कर दी. वहीं परिजनों ने स्कूल के जमीन मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में रिंटू सिंह के खासम खास नीरज झा की गोली मारकर हत्या
पूर्णिया में स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या:बता दें कि मृतक का नाम संतोष यादव है. जो 25 साल की लीज पर जमीन लेकर स्कूल चला रहा था. संतोष के परिजनों ने जमीन मालिक मनोज यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि संतोष का स्कूल काफी अच्छा चल रहा था जिसमें काफी विद्यार्थी थे. इसी को लेकर जमीन मालिक मनोज की नीयत बदल गई और वो संतोष से जमीन वापस लेकर अपना स्कूल चलाना चाह रहा था. जिसे लेकर वो संतोष से जमीन खाली करने की बात बराबर किया करता था.