बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: पूर्णिया में मुखिया संघ अध्यक्ष ने अधिकारियों पर लगाया कमीशनखोरी का आरोप, डीएम से की शिकायत - ईटीवी भारत न्यूज

समाधान यात्रा पर निकले सीएम नीतीश कुमार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का दावा कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सिस्टम में बैठे अफसरों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. ताजा मामला पूर्णिया जिले का है. यहां मुखिया संघ के अध्यक्ष ने स्थानीय आधिकारियों पर कमीशन मांगने का आरोप (officials accused for demanding commission) लगाया है. पढ़ें पूरी खबर..

मुखिया संघ अध्यक्ष ने अधिकारियों पर लगाया आरोप
मुखिया संघ अध्यक्ष ने अधिकारियों पर लगाया आरोप

By

Published : Feb 7, 2023, 11:03 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में मुखिया संघ के अध्यक्ष ने स्थानीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया (Mukhiya Sangh president accused officials) है. जिले के रुपौली प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष ने स्थानीय अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. यहां मुखिया संघ के अध्यक्ष ने बीडीओ से लेकर राजधानी पटना में बैठे अधिकारियों तक आवेदन देकर प्रखंड के अधिकारियों पर कमीशन लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंः Bridge Fell During Casting: पूर्णिया में ढलाई के दौरान गिरा निर्माणाधीन पुल, दो लोग घायल

22 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोपः मुखिया संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने रूपौली प्रखंड के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत में चल रहे विकास योजनाओं में 22% कमीशन देना पड़ता है. ऐसे में पंचायत में गुणवत्तापूर्ण काम कैसे होगा. इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है. इस बाबत मुखिया संघ के द्वारा एक बैठक भी आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पंचायत में चल रहे विकास कार्यों में जहां एक तरफ टीडीएस रॉयल्टी, लेबर शेष के नाम पर विभाग के द्वारा कटौती की जाती है.

कमीशनखोरी के कारण नहीं हो पाता गुणवत्तापूर्ण कामः मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड के अधिकारी, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता सहित अन्य कर्मी कुल मिलाकर हर काम में 22% कमीशन लेते हैं. इस कारण मजबूरन गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो पा रहा है. क्योंकि विकास योजनाओं के लिए प्राक्कलित राशि का एक बड़ा हिस्सा कमीशनखोरी में चला जाता है और निर्माण स्थल पर काम नहीं हो पाता है. कमीशन सरकारी अधिकारी खाते हैं और जनता के नजरों में मुखिया की बदनामी होती है.

"प्रखंड के अधिकारी, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता सहित अन्य कर्मी कुल मिलाकर हर काम में 22% कमीशन लेते हैं. इस कारण मजबूरन गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो पा रहा है. इस कारण निर्माण स्थल पर काम नहीं हो पाता है. कमीशन सरकारी अधिकारी खाते हैं और जनता के नजरों में मुखिया की बदनामी होती है" -पंकज कुमार, अध्यक्ष, मुखिया संघ, रूपौली

ABOUT THE AUTHOR

...view details