पूर्णिया: बिहार में 11 चरणों में होने वालेपंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) में 5 चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है. कई जगहों पर प्रत्याशियों ने धांधली का आरोप लगाकर हंगामा किया. वहीं, पूर्णिया के धमदाहा प्रखण्ड (Dhamdaha Block of Purnia) के मोगलिया पुरणदाहा पश्चिम में भी ऐसा मामला सामने आया है. जहां मुखिया प्रत्याशी लुशी देवी और उनके पति गुड्डू झा ने मतगणना में धांधली के आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही उन लोगों ने जिला निर्वाचन आयोग समेत प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी से रिकाउंटिंग की मांग की है.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने फोड़ा 'रिकॉर्डिंग बम', बोले- नीतीश क्या बात करते हैं... सब है मेरे पास लेकिन..
मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए धमदाहा प्रखंड के मोगलिया पुरणदाहा पश्चिम से मुखिया का चुनाव लड़ने वाली लुशी देवी व उनके पति गुड्डू झा ने कहा कि काउंटिंग के दौरान विपक्ष में खड़े हुए प्रत्याशी को जिताया गया है. उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी में न तो वज्रगृह खोला गया और न ही ईवीएम डिस्प्ले ही दिखाया गया.