पूर्णिया: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को बिहार बंद किया है. जिसे लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही सभी चौक-चौराहों पर वाहनों के आवागमन को बाधित कर दिया था. लेकिन पुलिस बल ने सभी जगहों से जाम हटाकर आवागमन को सुचारू रूप से शुरू करवा दिया है.
पूर्णिया: वाहनों का आवागमन शुरू, RJD कार्यकर्ता ने किया था बाधित
राजद कार्यकर्ताओं ने वाहनों के आवागमन को बाधित कर रखा था. जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए पुलिस बल ने आवगमन को सुचारू रूप से चालू करवा दिया है.
आवगमन को करवाया शुरू
राजद कार्यकर्ताओं ने वाहनों के आवागमन को बाधित कर रखा था. जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए पुलिस बल ने आवगमन को सुचारू रूप से चालू करवा दिया है. कई जगहों पर राजद कार्यकर्ताओं ने अपने ही वाहनों को सड़क पर लगाकर जाम कर दिया था. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
उपद्रव करने वालों पर रहेगी निगाह- एसपी
बता दें कि इस बंदी में पूर्णिया में कही भी हिंसक वारदात नहीं हुई. हालांकि पूर्णिया एसपी ने शुक्रवार को ही मीडिया के माध्यम से लोगों को जानकारी दे थी कि बंद के दौरान उपद्रव करने वालों पर पुलिस की निगाह रहेगी. हिंसक करने वाले किसी भीउपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा.