पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया(Purnea) में ग्रामीणों ने महिला और उसकी बेटी को डायन होने के शक पर उनके हाथ-पैर बांधकर जबरन मैला पिला दिया. पूरे मामले से पर्दा तब उठा जब ग्रामीणों के साथ पीड़ित महिला खुद के साथ हुई ज्यादती के खिलाफ आवाज उठाने स्थानीय थाने पहुंची. वहीं, पीड़िता और उसकी बेटी के साथ समूचे घटनाक्रम को अंजाम देने के बाद से इसमें शामिल सभी ग्रामीण फरार बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल
हाथ-पैर बांधकर पिलाया मैला
दरअसल, घटना के संबंध में बताया जाता है कि कसबा थाना क्षेत्र के नया संथाली टोला स्थित मोहनी गांव स्थित अपने घर में पीड़ित मां और उसकी बेटी सो रही थी, तभी आधा दर्जन ग्रामीण युवक जबरन महिला के घर में घुस आए. कमरे में सोई महिला और उसकी बेटी के हाथ-पैर बांधकर गिलास में मैला घोलकर उसे जबरन पिलाया गया.