बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में महिला के साथ दुष्कर्म, रिश्तेदार ने दोस्तों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

पूर्णिया में महिला के साथ दुष्कर्म (Molestation with woman in Purnea) की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है.

By

Published : May 9, 2022, 11:30 AM IST

महिला के साथ किया दुष्कर्म
महिला के साथ किया दुष्कर्म

पूर्णिया:बिहार केपूर्णियामें सामूहिक दुष्कर्म (Purnea Molestation Case) की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना जिले के जानकीनगर थाना के एक गांव की है. जहां तीन युवकों ने महिला के साथ इस तरह की घिनौनी घटना को अंजाम दिया था. महिला अपने गांव से कुछ ही दूरी पर अपनी बेटी के ससुराल जा रही थी. महिला बगल के टोले में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां रुकी हुई थी. उस रिश्तेदार ने बेटी के घर ले जाने की बात कर अपनी बाइक पर बैठाया लेकिन महिला को एक सुनसान जगह पर लेकर चला गया. वहां पहले से उसके साथी भी मौजूद थे. वहीं, अंधेरा का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें-गया: सामूहिक दुष्कर्म मामले में बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित महिला ने दर्ज की शिकायत:पीड़ित महिला किसी तरह अपनी बेटी के घर पहुंची. पूरे वारदात की जानकारी अपने बेटी के साथ-साथ अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाना पहुंचे. घटना की सारी जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस के द्वारा पीड़ित महिला को स्थानीय पीएचसी में भेजा. उसके बाद चिकित्सक के द्वारा मेडिकल करवाने के लिए महिला पुलिस के साथ पूर्णिया सदर अस्पताल में भेज दिया. वहीं पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है. परिजनों ने थाना प्रभारी से गुहार लगाया है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. आरोपियों को पकड़ने के बाद उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. पीड़ित महिला के द्वारा दिए गए लिखित बयान के बाद पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना में सब्जी बेचने वाली महिला से सामूहिक दुष्कर्म, नौकरी दिलाने के नाम पर 3 लोगों ने किया 'गंदा काम'

पुलिस ने पीड़िता से इस संबंध में बयान भी ले लिया है. पुलिस घटना के बारे में कुछ और अहम जानकारी जुटाना चाहती है. पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही पुलिस उन आरोपियों को लगातार तलाश रही है. जानकारी मिलने तक अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अब देखना यह होगा कि आरोपी पुलिस के गिरफ्त में कब तक आते हैं. कब तक उन्हें सजा दी जाएगी.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details