पूर्णिया: जिले के सदर बाग थाना क्षेत्र से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के वक्त बच्ची घर के पास खेल रही थी. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी को पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पूर्णिया में 6 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, बच्ची की हालत नाजुक - गुस्साए लोगों ने आरोपी को पीटा
पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच में जुटी है.
गुस्साए लोगों ने आरोपी को पीटा
बच्ची के परिजनों ने बताया कि घटना के वक्त मासूम घर के पास खेल रही थी. तभी इलाके के ही पैथोलॉजी संचालक आलमगीर (24) उसे बहला फुसलाकर पैथोलॉजी ले गया. जहां उसने मासूम के साथ दुष्कर्म किया. परिजनों ने बच्ची को खून से लथपथ देख उससे पूछताछ की तो उसने परिजनों को पूरी बात बता दी. जिसके बाद इलाके के लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी.
बच्ची की हालत नाजुक, सिलीगुड़ी रेफर
गुस्साए लोगों ने आरोपी को जमकर पीटने के बाद उसे सदर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, आरोपी को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए, बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया. इस मामले में मासूम की मां ने सदर बाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.