पूर्णियाः जिले में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि जब वह स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाने गई तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. अब पीड़िता वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास गुहार लगाने पूर्णिया पहुंची है.
क्या है पीड़िता का आरोप
पीड़िता ने थाने में बताया कि गांव के ही एक युवक मुजाहिद निकाह करने के बहाने उसे कहीं ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता मुजाहिद के मामा और एक व्यक्ति को इस मामले का आरोपी बता रही है. पीड़िता का कहना है कि तीन लोगों ने उसके साथ गलत किया और अब मुजाहिद ने उससे दूरी बना ली है. उसने बताया कि जब वह स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाने गई तो थाने से उसे भगा दिया गया.