बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के बहाने नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़ित ने भी लड़की पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप - purnea

डीएसपी ने बताया गया कि आरोपी पक्ष भी पीड़िता पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा रहा है. पुलिस अनुसंधान के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

आनन्द कुमार पांडे, डीएसपी

By

Published : Jun 21, 2019, 3:55 PM IST

पूर्णियाः जिले में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि जब वह स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाने गई तो उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई. अब पीड़िता वरीय पुलिस पदाधिकारी के पास गुहार लगाने पूर्णिया पहुंची है.

क्या है पीड़िता का आरोप
पीड़िता ने थाने में बताया कि गांव के ही एक युवक मुजाहिद निकाह करने के बहाने उसे कहीं ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता मुजाहिद के मामा और एक व्यक्ति को इस मामले का आरोपी बता रही है. पीड़िता का कहना है कि तीन लोगों ने उसके साथ गलत किया और अब मुजाहिद ने उससे दूरी बना ली है. उसने बताया कि जब वह स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाने गई तो थाने से उसे भगा दिया गया.

आनन्द कुमार पांडे, डीएसपी

दोषी को मिलेगी सजा- डीएसपी
वहीं, डीएसपी आनन्द कुमार पांडे ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है, दोषी को सजा जरुर मिलेगी. डीएसपी ने बताया कि आरोपी पक्ष भी पीड़िता पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा रहा है. अनुसंधान के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

दुष्कर्म के मामले में बढ़ोतरी
मालूम हो कि पूर्णिया में इन दिनों दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं. खासकर गांव में इस तरह के मामले काफी देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि जमीनी विवाद में भी लोगों को फंसाने के लिए महिलाओं को आगे लाकर थाने में इस तरह के मामले दर्ज करवाए जाते हैं. अब देखना यह है कि इस मामले में क्या सच्चाई सामने आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details