पूर्णियाःजिले में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है. जहां पंचायत ने शादीशुदा प्रेमी पर दबाव डालकर विधवा की मांग मेंसिंदूर भरवाई. इस दौरान उसे प्रेमिका का ख्याल रखने की कसमें भी खिलवाई गई. पूरा मामला कसबा थाना क्षेत्र का है.
शादी का झांसा देकर विधवा का करता रहा यौन शोषण, भरी पंचायत कराई गई शादी - यौन शोषण
कसबा थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा युवक शादी का लोभ देकर विधवा का यौन शोषण करता रहा. शादी करने की बात आई, तो गांव से फरार हो निकला. इसके बाद जो हुआ, वो आपके सामने है. पढ़ें पूरी खबर...
दुष्कर्म
दरअसल, यहां एक शादीशुदा युवक का एक विधवा के साथ चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक शादी का झांसा देकर विधवा के साथ यौन शोषण कर रहा था. विधवा ने जैसे ही युवक से शादी की बात कही, वो फरार हो निकला. इसके बाद ये मामला पंचायत पहुंचा.
पंचायत ने करवाई शादी
सोमवार को युवक अपने गांव लौटा ही था कि इस बात की भनक महिला को लग गई. जिसके बाद वो युवक को लेकर भरी पंचायत जा पहुंची. यहां काफी देर चले झगड़े के बाद पंचायत ने दोनों की शादी करवा दी.