बिहार

bihar

ETV Bharat / state

#JeeneDo : शादीशुदा महिला को शादी का प्रलोभन देकर करता रहा यौन शोषण, पति के परदेस से आने पर खुला राज - molastation of woman in purnia

पूर्णिया (Purnea) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्णिया में महिला से दुष्कर्म
पूर्णिया में महिला से दुष्कर्म

By

Published : Aug 8, 2021, 12:20 PM IST

पूर्णिया:बिहार (Bihar) केपूर्णिया (Purnea) में एक महिला के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें:बिहार : 8 साल की बच्ची से रेप के बाद निर्मम हत्या, हैवानों ने आंख भी निकाली

पीड़िता के मुताबिक बीते महीने 16 जुलाई की रात गांव का ही एक व्यक्ति उनके घर में जबरदस्ती घुस गया और उसे अकेला देखकर हथियार के बल पर दुष्कर्म किया. इसके बाद वह शादी का प्रलोभन देकर कई बार यौन शोषण करता रहा. जब उसने शादी के लिए दबाव डाला तो वह मुकर गया. एक अगस्त को उसका पति पंजाब से गांव पहुंचा तो उसने अपने पति को सारी बात बताई.

इसके बाद गांव में पंचायत भी बैठा, लेकिन पंचायत में आरोपी और उसके परिजन नहीं पहुंचे. जब वे लोग उसके घर पर गए तो उन्हें धमकी देने लगे.

इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन मिला है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस को 'जनसंख्या के आधार पर' अपराध ग्राफ दिखाने की क्यों पड़ी जरूरत.. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details