पूर्णिया: जिले (Crime In Purnea) में मोबाइल छिनतई कर भाग रहे शातिर चोर ( Mobile Theft In Purnea) की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. चोर की ताबड़तोड़ पिटाई का वीडियो ( Mobile Thief Beaten By People In Purnea) भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग युवक को बेल्ट, डंडे, लात-घूंसे से बेतहाशा पीट रहे हैं. इस दौरान युवक भीड़ से रहम की गुहार लगाता रहा और पीने के लिए पानी भी मांगता रहा लेकिन किसी को भी उस पर दया नहीं आई. युवक को लोगों ने तबतक पीटा जब तक की वह बेहोश नहीं हो गया.
पढ़ें-VIDEO: गोली चलते ही दूर खड़ी महिलाएं भागी, कुत्ता भागा, जिसको लगा वह ऐसे कराहकर हुआ बेहोश
मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पिटाई: मामला केहाट थाना के टैक्सी स्टैंड रोड का है. बताया जाता है कि युवक किसी का मोबाइल छीनकर भाग रहा था, तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया. मामले पर यातायात थानाध्यक्ष OP शर्मा ने बताया कि टैक्सी स्टैंड रोड में दो युवक बिना नंबर की गाड़ी से किसी का मोबाइल छीनकर भाग थे. उसी दौरान बाइक से एक आरोपी गिर गया. जिसके बाद लोगों ने उसको पकड़ लिया और जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. ऐसे में अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो भीड़ पीट-पीटकर उसकी जान ले लेती.