बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भैंस चोरी के आरोप में तीन युवकों के साथ मॉब लिंचिंग, एक की मौत, एक की फोड़ दी आंखें - मॉब लिंचिंग में फोड़ दी आंखें

पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के आरोप में गांव के लोगों ने तीन युवकों के साथ मॉब लिंचिंग की. पिटाई से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, उग्र लोगों ने एक युवक की दोनों आंखें फोड़ दी. गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवक का इलाज चल रहा है.

mob lynching
मॉब लिंचिंग

By

Published : Jan 7, 2021, 9:42 PM IST

पूर्णिया: भैंस चोरी करने के आरोप में जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र के पतगामा गांव के झांगर टोली के लोगों ने तीन युवकों को पकड़कर बेरहमी से पीटा. तीनों को लाठी और बांस से तब तक मारा गया जब तक वे अधमरे न हो गए.

गांव के लोगों को जब लगा कि इनकी मौत हो जाएगी और वे कानून के शिकंजे में फंस जाएंगे तो तीनों को अस्पताल लाकर छोड़ दिया. अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई. ग्रामीणों की पिटाई से एक युवक की मौत हो गई थी. वहीं, मनोज यादव नाम के एक युवक की दोनों आंखें मॉब लिंचिंग के दौरान फोड़ दी गईं. उसकी स्थिति नाजुक है. वहीं, तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है. उसके सिर पर भी चोट आई है.

भैंस चोरी के आरोप में मॉब लिंचिंग.

शराब पीने गए थे तीनों
मनोज के भाई सुधीर यादव ने बताया कि तीनों रात को शराब पीने झांगर टोली गए थे. रात में झांगर टोली के लोगों ने उनके साथ मारपीट की. सुबह हमलोगों को सूचना मिली तो अस्पताल आए. दोनों की स्थिति गंभीर है. इनकी हालत ऐसी है कि जान बचना मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details