बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में मॉब लिंचिंगः फेरी वाले को बच्चा चोर बताकर गांव वालों ने बेरहमी से पीटा

पीड़ित ने बताया कि वह फेरी का काम करता है. पहले भी वह इस गांव में फेरी करने जा चुका था, लेकिन गांव के लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी और बच्चा चोर बताकर जमकर पीटा.

पूर्णिया

By

Published : Sep 26, 2019, 8:36 AM IST

पूर्णियाः प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बच्चा चोरी के अफवाह के बाद भीड़ का किसी पर टूट पड़ना आम हो गया है. ताजा मामला मीरगंज थाना का है. जहां गांव-गांव घुमकर फेरी का काम करने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने बच्चा चोर बताकर बुरी तरह पीट दिया. पुलिस के बीच-बचाव के बाद उसे भीड़ के चंगुल से निकाला जा सका. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

सिसोबाड़ी गांव में हुई घटना
पीड़ित सोनू ने बताया कि वह गांव-गांव घूम फेरी का काम करता है. इसी क्रम में बुधवार को वह सिसोबाड़ी गांव गया था. जैसे ही गांव पहुंचा तो लोगों ने उसे घेर लिया. गांव वाले उसे बच्चा चोर बताने लगे. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई और लोग उसे पीटने लगे. वह भीड़ से गुहार लगाता रहा, लेकिन वहां कोई उसकी सुनने वाला नहीं था.

पीड़ित का बयान

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
सोनू ने बताया कि हम गांव वालों को बताते रहे कि मैं फेरी का काम करता हूं. इससे पहले भी इस गांव में आ चुका हूं, लेकिन कोई कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था. लोगों ने बुरी तरह मेरी पिटाई कर दी.

सदर अस्पताल में चल रहा है पीड़ित का इलाज

पुलिस का बयान
वहीं, पुलिस ने बताया की गांव से ही किसी ने मॉब लिंचिंग की घटना की जानकारी दी. फिर पुलिस ने पीड़ित को वहां से निकाल कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर उसे खतरे से बाहर बता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details