पूर्णियाः प्रदेश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बच्चा चोरी के अफवाह के बाद भीड़ का किसी पर टूट पड़ना आम हो गया है. ताजा मामला मीरगंज थाना का है. जहां गांव-गांव घुमकर फेरी का काम करने वाले एक व्यक्ति को लोगों ने बच्चा चोर बताकर बुरी तरह पीट दिया. पुलिस के बीच-बचाव के बाद उसे भीड़ के चंगुल से निकाला जा सका. फिलहाल उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
सिसोबाड़ी गांव में हुई घटना
पीड़ित सोनू ने बताया कि वह गांव-गांव घूम फेरी का काम करता है. इसी क्रम में बुधवार को वह सिसोबाड़ी गांव गया था. जैसे ही गांव पहुंचा तो लोगों ने उसे घेर लिया. गांव वाले उसे बच्चा चोर बताने लगे. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई और लोग उसे पीटने लगे. वह भीड़ से गुहार लगाता रहा, लेकिन वहां कोई उसकी सुनने वाला नहीं था.