पूर्णिया:बिहार के पूर्णया में लापता ट्रक चालक बेहोशी की हालत में मिला (Missing Truck Driver Found). मामला कस्बा थाना क्षेत्र ठाकुरबाड़ी बसबिट्टी के पास का है. यहां बेहोश अवस्था में ट्रक चालक को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. पहले लोगों को लगा कि शव पड़ा हुआ है, लेकिन पास जाकर देखा तो उसकी सांसें चल रही थीं. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना कस्बा थाने को दी.
यह भी पढ़ें -पटना से मुजफ्फरपुर ड्यूटी के लिए निकला लापता स्वास्थ्यकर्मी हाजीपुर से बरामद, चोर समझकर लोगों ने जमकर पीटा
चार दिन पहले गुमशुदगी मामला दर्ज: लापता ट्रक चालक की पहचान पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के चिमनी बाजार निवासी मोहम्मद तफिजूल के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चार दिनों से मोहम्मद तफिजूल लापता था. स्थानीय लोगों की मदद से बेहोशी की हालत मोहम्मद तफिजूल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्रथामिक उपचार के बाद उसे होश आया. फिलहाल, अस्पताल में उसका इलाज जारी है. वहीं, इस संबंध में परिजनों का कहना है कि मोहम्मद तफिजूल के लापता होने पर सदर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.
ट्रक चालक के होश आने पर खुलासा: प्रथामिक उपचार के बाद होश आने पर ट्रक चालक मोहम्मद तफिजूल ने पूरे मामले का खुलासा किया. मोहम्मद तफिजूल ने बताया कि एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से ट्रक फाइनेंस करवाया आया था. एक साल पहले उसके ट्रक में किसी ने आग लगा दी थी. इस बात की जानकारी फाइनेंस कंपनी को दी थी. कंपनी के एजेंट द्वारा क्लेम की राशि देने में आनाकानी की जा रही थी. उन्होंने बताया वह घर सदर थाना क्षेत्र के चिमनी बाजार से पूर्णिया व्यवहार न्यायालय के लिए निकला था. उसी दौरान रास्ते से उसे बंधक बना लिया गया और नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया.