पूर्णिया:जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के फरही गांव के नजदीक ट्रैक्टर पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान 15 वर्षीय मुकेश कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.
पूर्णिया: ड्राइवर की लापरवाही से नाबालिग की मौत, ट्रैक्टर के नीचे दबने से गई जान - पूर्णिया न्यूज
जिले के बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के फरही गांव के नजदीक ट्रैक्टर पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई.
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के भाई ने बताया कि उनके गांव में सड़क बन रही है. सड़क पर ट्रैक्टर टैंकर द्वारा पानी पटाने का काम किया जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार चालक ने नाबालिग को ट्रैक्टर देकर घर जाने को कहा. जब यह दुर्घटना हुई तब मुकेश उस ट्रैक्टर को चला रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गया और मुकेश उसके नीचे दब गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद चालक फरार
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय थाने में चालक को नामजद किया गया है. घटना के बाद से ट्रैक्टर ड्राइवर गांव से फरार बताया जा रहा है.