पूर्णिया:खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह शहीद एसएचओ अश्विनी कुमार के परिजनों से मुलाकात करने के लिए पहुंचीं. उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. साथ ही शहीद एसएचओ के परिवार को 1 लाख रुपये की आर्थिक देकर हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें- किशनगंज एसएचओ हत्या मामले में बंगाल पुलिस ने पांच और आरोपियों को किया गिरफ्तार
शहीद एसएचओ के परिजनों से मुलाकात के बाद मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि वे इस घटना से मर्माहतहैं. दु:ख की इस घड़ी में वह शहीद के परिवार के साथ हैं. परिवार की ओर से सीबीआई जांच की मांग की गई है. लेकिन यह घटना दो राज्यों के बीच की है. इसलिए बंगाल चुनाव के बाद ही वे मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात कर सीबीआई जांच की बात रखेगी.
10 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि पश्चिम बंगाल के पंतपाड़ा में ड्यूटी के दौरान एसएचओ अश्विनी कुमार शहीद हुए थे. एसएचओ हत्या मामले में बंगाल पुलिस ने अबतक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसएचओ हत्याकांड मामले में 21 नामजद और 500 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.