पूर्णिया:जिले कीपुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक डकैती कांड का उद्भेदन करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार (three criminals arrested In Purnea) किया गया. वहीं पकड़े गए एक अपराधी के घर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो देसी कट्टा, एक देसी पिस्तौल, एक बंदूक, कुछ जिंदा कारतूस, 21 लोहे का बना बैरल वेल्डिंग मशीन और कई अन्य अर्द्धनिर्मित देसी पिस्टल (mini gun factory in Purnea) के सामान बरामद किए गए.
पढ़ें -भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्णिया में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन:पिछले 15 जून को पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के कुकरेन चौक के समीप दो बाइक पर सवार छह अपराधी ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम देते हुए ट्रैक्टर पर सवार दीपक कुमार शाह नामक व्यक्ति को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक ने धमदाहा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की थी जिसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गई.