पूर्णिया:जिले के अमौर थाना क्षेत्र स्थित हरिपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में डेढ़ दर्जन घरोंं में आग लग गई. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं, अमौर थाना और बायसी थाना से पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर के पानापुर में गैस रिसाव से लगी भीषण आग, एक दर्जन घर जलकर खाक
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि अधिकतर लोग खेत-खलिहानों में गए हुए थे. आग लगने की खबर मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे.
जल्द से जल्द सरकारी सहायता देने का आश्वासन
इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना और वरीय पदाधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही अमौर अंचलाधिकारी घटनास्थल पर स्वयं पहुंचे और स्थिति का आकलन किया. उन्होंने पीड़ित परिवारों को जल्द सरकारी मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.