बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में तेज रफ्तार मिल्क वैन ने 12 वर्षीय बच्ची को रौंदा, मौके पर ही मौत - postmortem

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर चाहता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी. लेकिन ड्राइवर डर से बच्ची को रौंदता हुआ भागने लगा.

बच्ची का शव

By

Published : Jun 4, 2019, 12:09 AM IST

पूर्णिया: रफ्तार ने एक बार फिर अपना कहर दिखाते हुए 12 वर्षीय मासूम मुस्कान की जान ले ली. घटना जिले के मीरगंज थाने की है, जहां एक तेज रफ्तार मिल्क वैन अपना आपा खो बैठी और 12 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया. जिसके कारण मुस्कान की जान चली गयी. वहीं, घटना को अंजाम देने वाला वैन ड्राइवर भागने के क्रम में लोगों के हत्थे चढ़ गया. जिसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.

दरअसल, मामला मीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच का है, जहां एक तेज रफ्तार मिल्क वैन अपना आपा खो बैठी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ड्राइवर चाहता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी. लेकिन ड्राइवर डर से बच्ची को रौंदता हुआ भागने लगा. हालांकि कुछ ही दूर बाद ट्रक समेत ड्राइवर को ग्रामीणों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.

परिजन और पुलिस का बयान

आखिरी शब्द में पापा कहते हुए तोड़ दिया दम
मुस्कान मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना स्थित झंडापुर बासा में अपने पिता के घर आम दिनों में रहती थी. मुस्कान के पिता राजेश कुमार मेहता का कहना है कि कुछ रोज पहले ही चंपानगर स्थित ज्ञान आवासीय विद्यालय में गर्मी की छुट्टी घोषित की गई थी. मासूम के पिता मोहन कुमार मेहता ने बताया कि मुस्कान के नानी घर जाने के क्रम में मीरगंज थाना अंतर्गत एनएच स्थित एक ढ़ाबे पर खाना खाने के लिए उतरे थे. इसी बीच मुस्कान 10 रुपये लेकर बिस्किट लाने ढ़ाबे से सटे दुकान जा रही थी. तभी एक तेज रफ्तार मिल्क वैन ने अपना नियंत्रण खो दिया और मासूम को रौंदते हुए भागने लगी. इसके बाद मासूम ने आखिरी शब्द में पापा कहते हुए दम तोड़ दिया.

ड्राइवर की लापरवाही के कारण गई मासूम की जान
वहीं, पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण एक मासूम की जान चली गई. ड्राइवर चाहता तो बच्ची को बचा सकता था. पकड़े गए ड्राइवर का नाम राम जतन साह बताया जा रहा है और मिल्क वैन का नंबर BR 01 2817 है. गाड़ी और ड्राइवर फिलहाल मीरगंज थाने के कब्जे में है. वहीं मासूम को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details