पूर्णिया: कश्मीर में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attacks in Jammu and Kashmir) में ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर दिलखुश दास की मौत (Militants kill Purnea laborer Dilkhush Das) गुरुवार को हो गई थी. मृतक पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत लाडुगढ़ पंचायत के हटिया टोला का रहने वाला था. घटना की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दिलखुश अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था. वह नारायण ऋषि का एकलौता पुत्र था. शुक्रवार शाम को दिलखुश का शव पटना पहुंचा. उसके बाद शव को पूर्णिया भेजा जायेगा.
ये भी पढ़ें:बिहार में पूर्व BJP विधायक के दो भाईयों की हत्या, 26 अप्रैल को हुआ था चाचा-चचेरे भाई का मर्डर
घर वालों पैसे भेजने वाला था दिलखुश: दिलखुश ऋषि की जम्मू कश्मीर के बागडोब में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसकी सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया. माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन बताते हैं कि मौत से कुछ देर पहले ही दिलखुश की परिजनों से फोन पर बातचीत हुई थी. उसने माता-पिता के लिए रुपए भेजने की बात कही थी. सबकी एक ही मांग है कि सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे. वहींस लोगों ने दिलखुश के वृद्ध मां-बाप को मुआवजा देने की मांग की.