पूर्णिाया: जिले में बुधवार शाम को शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रवासी मजदूरों से खचाखच भरी एक ट्रक जिला मुख्यालय में दौड़ती दिखाई दी. बताया जाता है कि ट्रक पर कुल 100 प्रवासी मजदूर सवार थे. वे सभी यूपी के गाजियाबाद से ट्रक पर सवार होकर बिहार के लिए निकले. पूर्णिया में तैनात पुलिसकर्मियों की नजर उनपर पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रक का पीछा कर उसे रुकवाया.
पुलिस ने चालक और प्रवासियों से गहन पूछताछ करने के बाद सभी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां गाजियाबाद से ट्रक पर लदकर आए सभी 100 प्रवासी मजदूरों की स्क्रीनिंग और टेस्टिंग कराई गई. वहीं स्वास्थ्य जांच के बाद सभी को वाहन कोषांग सेंटर पर जांच रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन किया गया है.
अलग-अलग प्रखंडों के रहने वाले हैं मजदूर
जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर जिले के अलग-अलग प्रखण्डों के निवासी बताए जा रहे हैं. वे सभी गाजियाबाद में रहकर मजदूरी किया करते थे. लेकिन, लॉकडाउन की वजह से उनका काम बंद हो गया. ट्रक ड्राइवर और प्रवासी मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से वे गाजियाबाद में फंसे थे. तब से लगातार ट्रेन से आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, टिकट नहीं मिला. ऐसे में वे ट्रक से निकल पड़े.