पूर्णिया: मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष कांति देवी की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की अहम बैठक हुई. बैठक में जिला परिषद में आय के स्त्रोत बढ़ाने, जिला परिषद के संसाधनों का समुचित इस्तेमाल, भूमिहीन विद्यालयों को भूमि उपलब्ध कराने, परिषद कर्मियों को 7वें वेतन आयोजन का लाभ देने, काझा कोठी पार्क व बस अड्डे के जीर्णोद्धार समेत कई दूसरे मुद्दों पर कई अहम फैसले लिए गए.
इसे भी पढ़ें: पूर्णिया जंक्शन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा, प्रगाढ़ करेगा राष्ट्रीयता का भाव
कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर लगी मुहर
जिला परिषद में बुलाई गई सशक्त स्थाई समिति की बैठक के बाद जिला परिषद अध्यक्ष कांति देवी ने कहा कि जिला परिषद में आज सशक्त स्थाई समिति की अहम बैठक आयोजित की गई. जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. इनमें जिला परिषद के आय बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया है. साथ ही सात निश्चय योजना के तहत बनाए गए जल निकायों के रख-रखाव पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि अहम बैठक में बस स्टैंड के जीर्णोद्धार से जुड़ा डीपीआर पेश किया गया, साथ ही कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर जिला परिषद की मुहर लगी.
ये भी पढ़ें:पूर्णिया: बेखौफ भू-माफियाओं का आतंक, मशहूर वकील को जान से मारने की कोशिश
योजनाओं की समीक्षा की गई
डीडीसी मनोज कुमार ने बताया कि आयोजित बैठक में जिला परिषद की जमीन पर पूर्व से निर्मित दुकानों के नामांतरण पर विचार-विमर्श किया गया. जिला परिषद की सभी दुकानों के स्वामित्व के लिए दुकानदारों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर वास्तविक दावे के लिए कमेटी गठित कर नामांकन कराने का प्रस्ताव लिया गया है. बैठक में जिला परिषद के तहत चल रही योजनाओं की भी समीक्षा की गई.