पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया के रहने वाले रंजीत कुमार पासवान ( Bird Man Ranjeet Kumar Paswan From Purnea) का पक्षी प्रेम अद्भुत है. वो पक्षियों (Purnea Bird Lover) से कितना प्यार करते हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, उन्होंने आज तक शादी नहीं की है. रंजीत का मानना है कि, शादी नहीं करने से वे ज्यादा से ज्यादा समय पक्षियों की सेवा और देखरेख में गुजार सकते हैं. रंजीत को यूनिक प्रजाति के जानवर और पक्षियों को पालने का बचपन से ही शौक है. इनके पास एग्जॉटिक बर्ड्स की कई प्रजातियां भी हैं, जिनका वे बहुत ही ख्याल रखते हैं.
यह भी पढ़ें- विश्व गौरैया दिवस: गुम होतीं चिड़ियों का आसरा बने गया के बर्ड मैन, पक्षियों को बचाने में खपा दिया जीवन
रंजीत (Bird Man Of Bihar) का पक्षी प्रेम ऐसा है कि, इनकी सुबह और शाम दोनों ही पक्षियों के बीच खत्म होती है. शहर के रामबाग इलाके के रहने वाले रंजीत कुमार पासवान का विदेशी पक्षियों के प्रति दीवानगी ऐसी है कि, बजापते उन्होंने अपने घर को मिनी बर्ड्स प्लेस बना दिया है. जहां ये एग्जॉटिक पक्षी पूरे ठाठ से रहते हैं. वहीं पक्षियों के प्रति इनकी दीवानगी और समर्पण को देखते हुए लोग इन्हें अब 'बर्डमैन ऑफ सिटी' के नाम से जानते हैं.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय: कावर झील में बेधड़क हो रहा विदेशी पक्षियों का शिकार, DM बोले- हमें नहीं थी जानकारी
आमतौर पर जहां लोग अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्कियों और अखबार की सुर्खियों के साथ करते हैं. वही रंजीत की दिनचर्या इन सब से बिल्कुल अलग है. रंजीत की सुबह की शुरूआत पक्षियों को खाना खिलाते हुए होती है. पूरा दिन वे पक्षियों की सेवा और देखभाल में गुजार देते हैं. पक्षियों की देखरेख करते हुए ही रंजीत का पूरा दिन निकल जाता है.