पूर्णियाः जिले में डॉक्टर की लापरवाही के कारण प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत के बाद चिकित्सक सहित सभी अस्पताल कर्मी फरार हो गए. घटना शहर के मेडिकल हब के नाम से मशहूर लाइन बाजार के पास एक निजी अस्पताल की है.
पूर्णिया: डिलीवरी के लिए आई प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा
डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल में आई प्रसूता की ऑपरेशन करने के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे.
चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतिका ज्योति कुमारी कटिहार के फलका गांव की रहने वाली थी. ज्योती को सोमवार की शाम डिलीवरी के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने की बात कही. परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन कक्ष से कुछ ही देर बाद डॉक्टर बाहर निकले और सलाइंग चढ़ाने के दौरान प्रसूता की मौत की बात बताई. महिला के मौत की खबर सुनकर परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. मामले में परिजनों की ओर से स्थानीय थाने में चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.