पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले की गुलाब बाग गल्ला मंडी (Gulab Bagh Galla Mandi in Purnea), जहां से पूरे नार्थ बिहार (North Bihar) में सभी सामानों की खरीद-बिक्री की जाती है. रोज करोड़ों रुपए का व्यवसाय होता है. देर रात एक दुकान में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक-एक कर लगभग 20 दुकान को अपनी चपेट में ले लिया.
ये भी पढ़ें-चारा घोटाला केस: 11 बजे लालू यादव की पटना के स्पेशल कोर्ट में सशरीर पेशी
सदर थाना क्षेत्र के मंडी में आग की लपटें ही देखने को मिल रही थी. आग की लपटें देख लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. वहां पर लगे चापाकल एवं सप्लाई वाटर से आग पर पानी फेंकना शुरू किया मगर उसका असर भी बेअसर था.
वहीं, घटना की जानकारी लोगों ने अग्निशमन टीम को दी. अग्निशमन की टीम घटनास्थल पर पहुंच काफी मशक्कत के बाद काबू पर काबू पाया. अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस दुकान में पहले आग लगी थी वहां बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. प्रत्यक्षदर्शी और दुकानदारों ने बताया कि 40-50 लाख का नुकसान हुआ है.