पूर्णिया:बिहारमें लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिएसरकार की ओर से नए गाइडलाइन भी जारी किये गये हैं. जिला प्रशासन की ओर से पूर्णिया में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा (Mask Checking Campaing In Purnea) है. जिले के मुख्य चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मास्क चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क के पैदल चलने वाले और बाइक सवार लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. जिले में अब तक कई लाख रुपया जुर्माना के रूप में वसूले गये हैं.
इन्हें भी पढ़ें- Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना से 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि
शहर के आरएन साह चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. चौक पर तैनात जिला प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट मो. इम्तियाज आलम ने बताया कि वैश्विक महामारी करोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अनुमति प्राप्त संस्थानों को ही समय पर खोलने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं नियम नहीं पालन करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.