बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में मास्क चेकिंग अभियान तेज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस वसूल रही है जुर्माना - पुलिस वसूल रही है जुर्माना

पूर्णिया में कोरोना (Corona In Purnea) मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी गई है. इसी कड़ी में पूर्णिया में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की ओर से मास्क चेकिंग अभियान चला कर जुर्माना वसूला जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में मास्क चेकिंग अभियान
पूर्णिया में मास्क चेकिंग अभियान

By

Published : Jan 13, 2022, 4:33 PM IST

पूर्णिया:बिहारमें लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिएसरकार की ओर से नए गाइडलाइन भी जारी किये गये हैं. जिला प्रशासन की ओर से पूर्णिया में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा (Mask Checking Campaing In Purnea) है. जिले के मुख्य चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. मास्क चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क के पैदल चलने वाले और बाइक सवार लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. जिले में अब तक कई लाख रुपया जुर्माना के रूप में वसूले गये हैं.

इन्हें भी पढ़ें- Bihar Corona Update : बिहार में कोरोना से 3 दिनों में 18 मौत, 17 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि

शहर के आरएन साह चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. चौक पर तैनात जिला प्रशासन की ओर से तैनात मजिस्ट्रेट मो. इम्तियाज आलम ने बताया कि वैश्विक महामारी करोना से निपटने के लिए जिला प्रशासन सतर्क है. प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अनुमति प्राप्त संस्थानों को ही समय पर खोलने के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं नियम नहीं पालन करने वालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

पूर्णिया में मास्क चेकिंग अभियान

कोविड नियम नहीं पालन करने वालों से अब तक आरएन साह चौक पर 30 हजार रुपये से ज्यादा की वसूली हो चुकी है. मजिस्ट्रेट मो. इम्तियाज आलम ने बताया कि फाइन काटने के बाद लोगों से अपील की जा रही है की वे फाइन की रसीद दूसरों को भी दिखाएं और उन्हें भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें. मास्क पहने के लिए प्रेरित करने का मुख्य उद्देश्य है कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकना. इसे रोकने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार के 77 पुलिस ऑफिसर को 10 साल के लिए किया गया थाने से दूर, जानिए वजह..

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details