बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Purnea News: प्रेमी पर शादीशुदा महिला की हत्या का लगा आरोप, पुलिस ने जलावन घर से शव बरामद किया - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया में शादीशुदा महिला की हत्या का मामला सामने आया है. घटना अमौर थाना क्षेत्र के भक्ताही गांव की है. मृत महिला के पिता ने स्थानीय थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर

पूर्णिया में महिला की हत्या
पूर्णिया में महिला की हत्या

By

Published : Mar 24, 2023, 3:54 PM IST

पूर्णिया:बिहार के पूर्णियामें शादीशुदा महिला की हत्या कर घर में शव को फंदे से लटकाने का चौकाने वाला मामला सामने आया है. हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना अमौर थाना क्षेत्र के भक्ताही गांव की है.

ये भी पढ़ें : Purnea News: पत्नी को लाने ससुराल गए युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

महिला को प्रेमजाल में फंसा लेकर भाग गया था युवक:पूर्णिया के अमौर थाना क्षेत्र के भक्ताही गांव में शादीशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसा गांव के एक युवक फरार हो गया था. कुछ दिन के बाद महिला को उसके घर लाकर घर में उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद आरोपी युवक फरार बताया गया महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.

"बेटी शादीशुदा थी. उसे गांव के युवक ने प्रेमजाल में फंसाकर लेकर भाग गया था. करीब तीन महीने के बाद युवक उसे घर लाया. युवक उसकी हत्याकर घर के जलावन घर में फंदे से लटका दिया. युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया है."- मृतका के पिता

जलावन घर में कर दी हत्या :घटना के संबंध में मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पहले से शादीशुदा थी. जिसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. गांव के ही एक युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर घर से लेकर फरार हो गया था. करीब 3 महीने बाद महिला को लेकर उसके घर आया. फिर उसकी हत्या कर गांव में बने जलावन घर फंदे से लटका फरार हो गया.परिजन ने स्थानीय थाने में युवक के ऊपर हत्या का मामला दर्ज करवाया है. बताया जाता है कि महिला का पहला पति छोटा मोटा गांव में व्यापार करता है.

"भक्ताही गांव में महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस शव के कब्जे मे लेकर मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."-सुभाष कुमार, सिपाही

ABOUT THE AUTHOR

...view details