पूर्णिया: अब तक हमलोग सुनते आए हैं कि दहेज की मांग को लेकर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है. जिसे लेकर महिला और युवती अपने ससुरालजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचती हैं. लेकिन बिहार के पूर्णिया जिले में इसका उल्टा देखने को मिला है. जहां एक विवाहित युवती अपने सुसरालजनों के पक्ष में न्याय (Married Girl Appeal to SP For Justice ) के लिए थाना पहुंची. जहां उसने बताया कि वे अपने मन से शादी की है. उसके पापा ने उसके ससुरालजनों को फंसाया है. इसके साथ ही उसने कहा कि वह अपने ससुराल ही रहना चाहती है.
मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुनवा गांव का है. सुनवा गांव निवासी दिनेश मंडल ने स्थानीय थाना में अपनी बेटी काजल के अपहरण का मामला अजीत कुमार नामक युवक के खिलाफ दर्ज करवाया था. अजीत पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. दिनेश मंडल की बेटी काजल कुमारी ने बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया. वह अपने मर्जी से अजीत से शादी की है. पिता द्वारा लगाया गए सभी आरोप गलत है.
इसे भी पढ़ें:वैशाली युवती की दर्द भरी दास्तान सुनकर भावुक हुए ग्रामीण, आसरा देने के बाद धूमधाम से कराई शादी