बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पिता ने दर्ज कराया अपहरण का केस, तो थाने पहुंच बेटी बोली- 'अपने मन से की है शादी, पापा ने फंसाया है'

एक विवाहित युवती अपने ससुरालजनों के न्याय के लिए एसपी से गुहार लगाने थाना पहुंची. जहां उसने कहा कि वे अपने मर्जी से शादी की है और वह अपने ससुरालवालों के साथ रहना चाहती है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

yhj
yh

By

Published : Jan 28, 2022, 2:23 PM IST

पूर्णिया: अब तक हमलोग सुनते आए हैं कि दहेज की मांग को लेकर महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है. जिसे लेकर महिला और युवती अपने ससुरालजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचती हैं. लेकिन बिहार के पूर्णिया जिले में इसका उल्टा देखने को मिला है. जहां एक विवाहित युवती अपने सुसरालजनों के पक्ष में न्याय (Married Girl Appeal to SP For Justice ) के लिए थाना पहुंची. जहां उसने बताया कि वे अपने मन से शादी की है. उसके पापा ने उसके ससुरालजनों को फंसाया है. इसके साथ ही उसने कहा कि वह अपने ससुराल ही रहना चाहती है.

मामला भवानीपुर थाना क्षेत्र के सुनवा गांव का है. सुनवा गांव निवासी दिनेश मंडल ने स्थानीय थाना में अपनी बेटी काजल के अपहरण का मामला अजीत कुमार नामक युवक के खिलाफ दर्ज करवाया था. अजीत पूर्णिया के नगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. दिनेश मंडल की बेटी काजल कुमारी ने बताया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया. वह अपने मर्जी से अजीत से शादी की है. पिता द्वारा लगाया गए सभी आरोप गलत है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:वैशाली युवती की दर्द भरी दास्तान सुनकर भावुक हुए ग्रामीण, आसरा देने के बाद धूमधाम से कराई शादी

काजल पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय पहुंची. जहां काजल का कहना था कि वह अपने ससुराल में रहना चाहती है. स्थानीय पुलिस द्वारा उसके ससुरालवालों को बेवजह परेशान किया जा रहा है. वह आरक्षी अधीक्षक से गुहार लगा रही है कि उसके ससुरालवालों को परेशान न किया जाए. उसके पिता द्वारा थाने में दर्ज कराया गया मामला गलत है.

ये भी पढ़ें:आर्मी में जाने की चाहत रखने वाली दलित बेटी की दरिंदो ने फोड़ी आंख, 90 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details