बिहार

bihar

ETV Bharat / state

purnea News: पूर्णिया में जमीन विवाद में फायरिंग, 6 लोग बुरी तरह जख्मी - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्णिया केके नगर थाना क्षेत्र के ओछीपुर बेलवाड़ी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई. जिसमें 6 लोग हुए बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

पूर्णिया में जमीन विवाद में फायरिंग
पूर्णिया में जमीन विवाद में फायरिंग

By

Published : Mar 6, 2023, 3:00 PM IST

पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में ओछीपुर बेलवाड़ी गांव में दो पक्ष आपस में लड़ गए. इसके बाद नौबत फायरिंगतक पहुंच गई. मामला जमीन विवाद का बताया गया है. हालांकि दूसरे पक्ष ने गोली चलाने की बात को गलत बताया है. दूसरे पक्ष का कहना है कि मारपीट में ईंट और पत्थर चलने से सभी लोग घायल हुए हैं. डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ेंःPurnea Crime: महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने उसके ही पति पर लगाया हत्या का आरोप

दो पक्षों में हुआ विवादः घटना की जानकारी देते हुए पहले घायल पक्ष के परिजन ने बताया कि लगभग 3 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ आज उसी क्रम में 10 से 15 गोली चली जिससे 4 लोग बुरी तरह जख्मी है. वहीं दूसरे पक्ष की माने तो उन्होंने कहा मारपीट हुई है. मगर गोली नहीं चली ईंटा और पत्थर चलने से सभी लोग घायल हैं. मारपीट मामले में 2 लोग की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टर ने बताया सभी खतरे से बाहर हैं. गोली लगने की बात से डॉक्टर ने साफ इनकार किया है.

"किसी भी घायल के शरीर पर न तो गोली के निशान है और ना गोली फंसी हुई है. अगर गोली लगती तो गोली फंसी रहती. सभी खतरे से बाहर हैं"- डॉ रवि, पूर्णिया मेडिकल कॉलेज

'गोली चलाने की बात सरासर झूठ' : घायल के परिजन मोहम्मद साबीद खान ने बताया कि लगभग 10 से 15 राउंड गोली चली है. वहीं दूसरे पक्ष से मोहम्मद कुतुस आलम का कहना है कि मारपीट की घटना जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्ष में हुई है. मगर गोली चलाने की बात सरासर झूठ है. गोली चलाने की बात से डॉक्टर भी साफ इंकार करते दिख रहे हैं. अब पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर जाकर की गई जांच ही बता पाएगी की गोली चली है या नहीं. या अगर नहीं चली है तो घर के परिजन गोली की बात कह कर दूसरे पक्ष को फंसाना चाहते हैं. दोनों पक्ष के घायल कैलाश पुनिया के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details