पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत (2 People Died In Road Accident) हो गयी. पहली घटना जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां बस की ठोकर से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना बायसी थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.
बैंक से पैसा निकालने घर से निकली थी महिला:जानकी नगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मृत महिला की पहचान स्थानीय राजकुमारी देवी के रूप में की गयी है. मृतका के भाई संजीव कुमार ने बताया कि उनकी बहन राजकुमारी देवी अपने पति के साथ बैंक से रुपया निकालने के लिए जा रही थी. जानकी नगर बस स्टैंड के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस ने ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया था. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही राजकुमारी देवी की मौत हो गयी.
बस की हो रही है तलाशः जानकी नगर थाना के एसआई अभिषेक कुमार ने बताया कि जानकी नगर बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से महिला घायल हो गयी थी. इलाज के लिए महिला को पटना रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मामले में अज्ञात बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जल्द दोषी चालक की गिरफ्तारी की जाएगी.