पूर्णिया:अमौर-कनकई और महानंदा (Mahananda) अपना रौद्र रूप दिखा रही है. वहीं, परमान नदी (Parman River) भी पीछे नहीं है. नदी किनारे तराई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है और गांव में प्रवेश करने लगा है. बाढ़ का पानी गांव में फैलते ही आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-बेतिया से ग्राउंड रिपोर्ट: सड़क पर बह रहा है 4 फीट पानी, जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं लोग
नदी में विलीन हुए दर्जन घर
प्रखंड क्षेत्र के डहुआबाडी पंचायत अंतर्गत रंगामाटी टोला तालबारी में कनकई नदी के कटाव से करीब दर्जनों परिवारों के घर नदी में विलीन हो गए हैं. पंचायत समिति सदस्य जियाउर रहमान ने बताया दर्जनों परिवारों का घर नदी में कट चुका है और सैकड़ों परिवार अपने घरों को तोड़कर ऊंचे स्थानों और सड़क किनारे रहने को मजबूर हैं. किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा बाढ़ आने से पूर्व कटाव निरोधक कार्य करवाया जाता तो आज यह दिन देखना नहीं पड़ता.