पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में आगलगी की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि पूर्णिया के कसवा थाना क्षेत्र के लखना गांव में बीती देर रात भीषण आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से 17 घर जलकर राख (houses burnt to ashes due to fire ) हो गए. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशामक की टीम घटनास्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें-शॉर्ट सर्किट से पूर्णिया में धधक उठा विशाल पेड़, मची अफरातफरी, देंखे VIDEO
आग की चपेट में आया 17 घर:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कसवा थाना के लखना पंचायत में भीषण आग लग गई. इस भीषण आगलगी में देखते ही देखते 17 घर जलकर राख हो गए. आग इतनी भीषण थी की इसकी लपटें आसमान छू रही थी. जिसकी वजह से मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां और स्थानीय लोगों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बताया जा रहा है भीषण आग की चपेट में आने से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
आग के स्पष्ट कारणों का नही चला पता :आग की तेज लपटों की चपेट में 17 घर और लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान के बाद सवाल उठता है कि आग कैसे लगी. हालांकि अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग पाया है. लेकिनअनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह घटना घटी है. फिलहाल जांच के बाद ही मामले की सच्चाई का पता लग पाएगा.
ये भी पढ़ें-बेतिया में आग लगने से कई घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान